बजट के अगले दिन घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से बुधवार को स्टॉक मार्केट की तेज शुरुआत हुई. निफ्टी 17,700 के पार खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है. फिलहाल सेंसेक्स 503 अंक चढ़कर 59,365.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार को बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी से शानदार सपोर्ट मिल रहा है. बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टाइटन सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स हैं. वहीं टेक महिंद्रा, एचयूएल और टाटा स्टील टॉप लूजर्स हैं. बाजार में तेजी से निवेशकों को 2.72 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
आपको बता दें कि बजट के दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी के उछाल के साथ 58,862.57 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 1,018.03 अंक की बढ़त के साथ 59,032.20 अंक पर पहुंच गया था.
बजट के बाद बाजार में तेजी से आज निवेशकों को 2.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. वहीं दो दिन में निवेशकों की दौलत 5.70 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी है. मंगलवार को आम बजट पेश किए जाने के दिन शेयर बाजारों में जोरदार तेजी रहने से निवेशकों की पूंजी 2.99 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
बजट के अगले दिन बुधवार को शेयर बाजार में उछाल से निवेशकों ने 2.72 लाख करोड़ रुपये कमाए. इस तरह दो दिन में उन्हें 5.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.