नागपुर। (नामेस)।
कोराडी पुलिस ने बंद घर से सोने-चांदी के गहनों समेत 1,13,919 रुपये का माल उड़ाने वाले चोर को धर दबोचा. आरोपी का नाम संत तुकड़ोजीनगर, सुभाषनगर निवासी सम्मेत उर्फ पोंग्या संतोष दाभने (22) बताया गया है. उसके पास से 1,07,119 रुपये का माल बरामद कर लिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोराडी में ओमनगर स्थित मुरलीधर सोसायटी निवासी शोभा यशवंत ढोके (44) सुबह 10 बजे अपनी नौकरी पर गई थी. रात 8 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाकर देखने पर बेडरूम में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. किसी ने अलमारी से सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी समेत 1.13 लाख रुपये के गहने पर हाथ साफ कर दिया था. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
गश्त के दौरान मिला चोर
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस बीच गश्त के दौरान सम्मेत को संदिग्ध गतिविधि करते पकड़ा गया. अधिक जानकारी हासिल करने पर गुप्त सूत्रों से सम्मेत के हाल ही में बड़ी चोरी करने की जानकारी मिली. सख्ती से पूछने पर सम्मेत ने शोभा के यहां चोरी की कबूली दी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 1.07 लाख रुपये का माल बरामद कर लिया.
यह कार्रवाई डीसीपी मनीष कलवानिया, एसीपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में पीआई कृष्णा शिंदे, इसराइल शरीफ, सुभाष दुपारे, कृष्णा रोकडे, राहुल कुसरामे, दिनेश महल्ले, प्रकाश जाधव, युगल सेलोकर ने की.