नागपुर। (नामेस)। सक्करदरा पुलिस की टीम ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की चार वारदात का पर्दाफाश किया है। उनके पास से चोरी के करीब ढाई लाख रुपये के माल को भी बरामद किया गया है। चोरी के एक मामले में एक चोर को रंगेहाथ लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था, जिसकी पूछताछ में ही पुलिस उसके दोनों साथियों तक पहुँची थी, जिन्हें गिरफ्तार कर चोरी के माल को बरामद किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्करदरा पुलिस थाना अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से परिसर में चोरी की कई घटनाएं हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने परिसर में गश्त बढ़ा दी थी। सोमवारी क्वार्टर परिसर में चोरी के एक मामले में तीन आरोपी सीसीटीवी कैमरों में भी दिखाई दिए थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। उसी दौरान रेशमबाग परिसर में रहने वाले फरियादी राकेश चौधरी (42) के घर से आरोपी बबलू उर्फ ड़ागा राजाराम मोहनिया (32) छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश निवासी, जोकि रेशमबाग स्थित फुटपाथ पर ही रहता है, को चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया था, जिसे पुलिस के हवाले किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों धीरेंद्र उर्फ बुली काशीराम गणवीर (35) वकीलपेठ इमामवाड़ा निवासी तथा भरत उर्फ टकल्या पतिराम घरत (32) हिवरा-हिवरी उमरेड निवासी की मदद से सक्करदरा परिसर में ही चोरी की चार अन्य वारदात को अंजाम देने की कबूली दी। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए के माल को भी बरामद किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर चोर हैं और इससे पहले चोरी के कई मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं। इस कार्यवाही को डीसीपी जोन 4 नुरुल हसन व पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कसौधन, पुलिस हवलदार प्रकाश वानखेड़े, पुलिस सिपाही विद्याधर पवनीकर, पवन लांबट, प्रवीण दुमने, मनोज द्विवेदी, किशोर हाटे, योगेश नाइक व अमोल भालेराव ने मिलकर अंजाम दिया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu