नागपुर। (नामेस)। शाम करीब 6 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति रामदासपेठ स्थित आईसीआईसीआई बैंक में बंदूक लेकर घुसा और बैंककर्मियों को धमका रहा है. जानकारी मिलते ही हंगामा मच गया. पुलिस के आने तक बैंक में मौजूद लोगों ने ही उसे दबोच लिया. पता चला कि उसके पास की बंदूक नकली है और वह मानसिक रोगी है. उसका नाम दलवामेटी, वाड़ी निवासी गुणवंत पुरुषोत्तम काले (41) बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुणवंत अपने आप को पूर्व सैनिक बता रहा था और वह मानसिक रूप से बीमार है. उसे शक था कि उक्त बैंक ने उसके खाते में जमा रकम की धोखाधड़ी की है. तब से वह बदला लेने का सोचता था. बताया गया कि वह पिछले 3-4 दिनों से हर दिन बैंक आ रहा था, लेकिन बैककर्मियों द्वारा उचित व्यवहार ना होने से नाराज था.
मच गया हड़कम्प
इसी गुस्से में वह शाम करीब 6 बजे बैंक पहुंचा और अपने पास रखी बंदूक निकाल ली. यह नजारा देखकर वहां हंगामा मच गया. कुछ देर में ही सिक्यूरिटी गार्ड और बाकी लोगों ने उस पर काबू पा लिया और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले गन को कब्जे लिया. गन पकड़ते ही पता चला कि यह नकली है. इसके बाद गुणवंत से पूछताछ में उसने अपने शक और बैंककर्मियों से बदले की बात बताई. जांच करने पर पता चला कि वह मानसिक रोगी है. देर शाम तक बैंक में पुलिस कार्यवाही करती रही.