नई दिल्ली। (एजेंसी)।
त्योहारी सीजन के बीच देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के 15 हजार 906 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना के नए मामले अभी कंट्रोल में हैं, लेकिन कुछ राज्यों में बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट लगातार अपने उच्चतम स्तर पर बना हुआ है। मौत के आंकड़े बीते दिन की तुलना में कम जरूर हुए हैं, लेकिन यह अभी भी 5 सौ पार हैं। पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना से 561 मौतें दर्ज की गई हैं।ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.17 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16 हजार 479 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 35 लाख 48 हजार 605 पर पहुंच गया है।वहीं, भारत में अब कोरोना के सिर्फ 1 लाख 72 हजार 594 मरीज ही बचे हैं, जो बीते 235 दिनों में सबसे कम हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 30 दिनों से 2 फीसदी के नीचे है। फिलहाल यह 1.23 प्रतिशत पर है। एक्टिव मरीज भी देश में कुल आए मामलों का सिर्फ 0.51 फीसदी ही रह गया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu