नागपुर। (नामेस)। अजनी पुलिस की टीम ने वंजारी नगर परिसर में कुछ दिन पहले एक डॉक्टर दंपत्ति के घर में हुई चोरी के मामले का पदार्फाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने फिंगरप्रिंट के आधार पर पकड़ा है। इस पूरी कार्रवाई में चोरी के करीब साढ़े पांच लाख रुपये के माल को भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर 2021 के दरमियान फरियादी ज्ञानेश्वर शंकरराव इंगोले (68) एम. आई.जी. वंजारी नगर निवासी, जोकि पेशे से डॉक्टर हैं, किसी काम के चलते राजस्थान में गए हुए थे। घर में उनकी डॉक्टर पत्नी मौजूद थी। आंगन से स्टूल पर चढ़कर फूल तोड़ते समय नीचे गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तब उसकी बेटी उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गई थी। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर से करीब 6,00,000 के माल पर हाथ साफ कर लिया था। अजनी पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी। घटनास्थल पर मिले फिंगरप्रिंट को पुलिस ने मिलान के लिए फॉरेंसिक विभाग में भेजा था, जहां से घटनास्थल पर मिले फिंगरप्रिंट का मिलान कुख्यात चोर संतोष राजपूत के साथ होने की बात का पता चला। पुलिस ने तुरंत संतोष राजपूत को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने चोरी के लैपटॉप व मोबाइल फोन को रामटेके नगर के सामने स्थित नाले में फेंकने की कबूली दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नाले से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पूछताछ में संतोष ने चोरी के कुछ माल को अपने दूसरे साथी प्रतीक उर्फ राजा धारगावे (29) रामटेके नगर निवासी को ठिकाने लगाने के लिए देने को बात पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रतीक ने चोरी के माल को कन्हान के एक ज्वेलर्स को बेचने की भी कबूली दी जिसके बाद पुलिस ने कन्हान के ज्वेलर्स देवानंद अशोक पेटारे (42) सतरापुर कन्हान निवासी को भी चोरी के मामले में चोरी के माल को खरीदने के चलते माल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान ही संतोष ने प्रतापनगर पुलिस थाना अंतर्गत भी मकर सक्रांति के दूसरे दिन एक आॅफिस में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कबूली दी है, जिसके बाद पुलिस ने संतोष को आगे की कार्रवाई के लिए प्रताप नगर पुलिस के हवाले किया है। इस कार्रवाई को डीसीपी गजानन राजमाने, एसीपी गणेश बिरादार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे, पुलिस उपनिरीक्षक आशीष सिंह ठाकुर, हवलदार अतुल दवंडे, सतीश सानप, मनोज नेवारे और हंसराज पाउलझगड़े ने की है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu