फसलों के मुआवजे के बदले मिला बिजली का झटका

काटोल।

बिजली विभाग के महावितरण कंपनी द्वारा हालही में जारी किये आदेश के तहत बीजली के लोड शेडिंग को तीन स्टेज मेबकरने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के चलते ग्रामीण आंचल के किसानों के बीजली आपुर्ती एवंम ग्रामपंचायतों की पेयजल जलवितरण व्यवस्था प्रभावित होगी। एकओर अतीवृष्टी के चलते खरिफ के फसलों पर भारी परिनाम होने से किसानों 70 से 75 प्रतिशत नुकसान हो चुका है। बडे पैमाने पर नुकसान होने से किसान पहले से ही परेशान है। जिसका अब तक राज्य सरकार द्वारा आपत्ती व्यवस्थापन से नुकसानो का मुआवजा आज तक नही मिला है। नाही देने के लिए तय्यार भी नही है। ऐसी स्थिती में आगामी रब्बी फसलों के लिए किसानों को बीजली आपुर्ती अतीआवश्यक है। वहीं लोडशेडिंग की वजह से किसानों पर सरकार द्वारा फसलो के नुकसान का मुआवजा ना देना तथा बीजली के लोडशेडिंग के निर्देश के चलते ग्रामीण आंचल में ग्रामपंचायत स्तर पर सार्वजनिक पेयजलापुर्ती प्रभावित होनेसे महिलाओ तथा सर्व सामान्य जनता को बडी परेशानी हो सकती है। इसलिए बिजली वितरण के यह आदेश रद्द करके किसानों को न्याय दिलाने हेतु जनआंदोलन करने का इशारा भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदिप सरोदे ने दिया है। इस विषय का ज्ञापन महावितरण कंपनी के काटोल स्थित कार्यकारी अभियंता दिपक आघाव इन्हे सौपा इससमय संदिप सरोदे के साथ कृषी उपज मंडी के नवनिर्वाचित संचालक दिगांबर धवड, सोपान हजारे, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अनिकेत अंतूरकर, संघपाल बागडे, प्रशांत रिधोरकर, सुरेश कुमेरिया, क्षिरसागर, निस्वादे आदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *