वाड़ी।
वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तब खलबली मची जब मंगलवार को करीब 12 बजे के दौरान एक कॉल पुलिस कंट्रोल रूप पर आया कि 5 लाख की रॉबरी हुई। 5 लाख की रॉबरी की खबर मिलते ही वाड़ी पुलिस हड़बडा गई। मामले को गंभीरता से लेकर वाड़ी पुलिस के डीबी स्कॉट ने तुरंत मौके पर पहुंची तो एक युवक वैगनर कार लेकर था। वैगनर कार क्र एमएच 31 इए 8146 का शीशा भी खुद ने ही तोड़ा। कार पुलिस स्टेशन में लाई गई है। पीएसआई साजिद अहमद ने युवक की पूछताछ करने पर पता चला कि यह मामला फर्जी है। तब पुलिस ने राहत की सांस ली। सूत्र ने बताया कि युवक को मालक को 5 लाख रुपये देने थे। लेकिन खुद खर्च कर लिए।अब मालक को कहा से पैसे देंगे यह सवाल युवक को सता रहा था तो युवक ने यह शक्कल लड़ाई। मंगलवार को वाड़ी क्षेत्र में वैगनोर कार में आकर 5 लाख रुपए लूटने का नाटक किया। मगर यह नाटक उसके ही आंग पर आया। बताया गया कि युवक के पिता किसी बैंक में है। खबर की जानकारी पूरे नागपुर शहर में हवा की जैसे फैली।पुलिस का भी टेंशन बढा था।लेकिन युवक के चेहरे पर से पुलिस ने साफ पहचान लिया व मामला जाली होने का खुलासा किया।इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई जानकारी नही दी। युवक को थाने में लाकर मामले के बारे में कड़ी पूछताछ चल रही है।