नागपुर शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर विभिन्न गंभीर मामलों में नामजद इसासनी रोड निवासी दीपक उर्फ काल्या सुनील सिंह (28) पर एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
उस पर 4 सितंबर 2023 को एमपीडीए लगाया गया था, लेकिन वह फरार हो गया. उसे गुरुवार को एमआईडीसी पुलिस ने मध्य प्रदेश के इटारसी से अरेस्ट कर सेंट्रल जेल भेज दिया. यहां से उसके औरंगाबाद जेल भेजा जायेगा.
काल्या पर एमआईडीसी थाने में जान से मारने की धमकी देना, घातक हथियाल लेकर दहशत मचाना, दंगा करना, चोरी, डकैती की तैयारी, सेंधमारी, चोरी का माल स्वीकारने, महिलाओं का विनयभंग व हमला जैसे संगीन मामले दर्ज थे. वर्ष 2017 में भी उस पर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी.
27 मई 2022 को उसे 2 वर्ष के लिए तड़ीपार भी किया गया था. लेकिन तमाम प्रतिबंधक कार्रवाईयों का उल्लंघन करते हुए उसने आपराधिक गतिविधियां जारी रखी. कई बार प्रतिबंधक कार्रवाईयों के बावजूद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण सीपी अमितेश कुमार ने यह आदेश जारी किया.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu