नागपुर।(नामेस)। जनहित में कार्य करने वाली संस्था ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ गत कई वर्षों से विभिन्न उपक्रमों पर जनजागरण का कार्य करती आ रही है. इसी श्रंखला में संक्रांत के पर्व पर पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतने की अपील का जनहित पत्रक पूर्व मुख्यमंत्री तथा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के हाथों विमोचित किया गया. जनहित पत्रक में दी गई जानकारियों से शहर की अनेक बस्तियों में लोगों को जागृत करने का प्रयास किया है. पतंग उड़ाने के जुनून में अनेक दुर्घटनाओं से कई नागरिकों तथा मूक प्राणियों ने जान गवाई हैं. ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ के जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए फडणवीस ने संस्था के अध्यक्ष आनंद शर्मा को बधाइयां देते हुए उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है. जनहित में कार्य करने वाली संस्था ‘जीरो माइल फाउंडेशन’ अनेक वर्षों से विभिन्न प्रकार के कार्य करती आ रही है, जिनमें प्रमुखता से पर्यावरण बचाओ, पक्षियों हेतु जल पात्र, पानी बचाओ, मूक प्राणियों की सेवा, सेव वाइल्ड लाइफ एंजॉय नेचर, पतंग उड़ाते समय बरतें सावधानी, बेटी बचाओ अभियान, धर्म, अध्यात्म तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोग निदान शिविर, कोरोना काल में मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण सहित अनेक उल्लेखनीय कार्य शामिल हैं.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu