अंजुमन जियाउल इस्लाम पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा लाइब्रेरी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम गुजरी बाज़ार स्थित लाइब्रेरी के हॉल में सत्कार समारोह व मुशायरे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कामठी के मशहूर समाजसेवी कमाल अख्तर सलाम को सामाजिक, शैक्षणिक साहित्यिक और क्रीडा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें फक्रे कामठी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निशात अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोहम्मद रफीक ए.एस. निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जमा अंसारी उपस्थित थे। सत्कार समारोह उपरांत शायरों ने अपनी-अपनी गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर असरार अहमद ने बखूबी निभाया एवं आभार प्रदर्शन मोहम्मद आसिफ बंटी ने व्यक्त किया। वहीं परवेज अहमद ने इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक पर किया। इस दौरान मौलाना सिराज, मजहर इमाम, अनवारूल हक पटेल, एम.एम.आर.87, रेहान कौसर, कलीम अंसारी, आमिर आफाक, शबनम बाजेदा, आसिफा अंजुम, सरबीहा बाजी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य प्रमुखता मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मास्टर वकार अहमद, मोहम्मद आसिफ बंटी, अनवारुल हक पटेल, मजहर इमाम, मोहम्मद आरिफ, शकील उर रहमान आदि ने परिश्रम किया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu