नई दिल्ली. फंगस के एक नए स्ट्रेन ने देश में दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली में क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के मरीजों में एस्परगिलस लेंटिल्स की पुष्टि हुई है. खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद मरीजों को एम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. दोनों को बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम ने काफी प्रयास किए. मरीजों को दिए गए इंजेक्शन का भी कोई असर नहीं हुआ. लेकिन दोनों मरीजों को बचाया नहीं जा सका. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एस्परगिलस लेंटिल्स, एस्परगिलस फंगस की एक प्रजाति है. जोकि फेफड़ों को अपना शिकार बनाते हुए संक्रमित करता है. जिसकी वजह से इस स्ट्रेन में मृत्यु दर काफी अधिक होती है. विदेशों में भी इस तरह के मामले आए हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि भारत में इस स्ट्रेन की यह पहली घटना हो सकती है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश भर में ब्लैक फंगस के मामले बड़ी संख्या में दर्ज हुए थे. ऐसे मामलों में खासतौर पर मधुमेह रोगी ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे थे.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu