प्रा. डॉ बेग महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

वर्धा।

अग्निहोत्री कॉलेज वर्धा में शिक्षक विधायक श्री नागो गाणर के हाथों बालरक्षक प्रतिष्ठान भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 इस कार्यक्रम में प्रा. डॉ. अनीस बेग को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. रमतकर, निदेशक विज्ञान शिक्षा संस्थान नागपुर, डॉ. मंगेश घोगरे प्राचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान वर्धा, श्री सूर्यवंशी जिला प्रशिक्षण संस्थान नासिक, प्राचार्य मेघश्याम ढाकरे विद्या विकास महाविद्यालय समुद्रपुर, देश-विदेश के बालरक्षक उपस्थित थे। बाल रक्षक फाउंडेशन एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत संगठन है। जो स्कूल से वंचित और विकलांग बच्चों के लिए काम कर रहा है। खास बात यह है कि कोरोना काल के दौरान सभी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण उच्च शिक्षित लोगों को जोड़कर और लगातार ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करके बहुत अच्छा काम किया है। इस सम्मान के लिए सभी क्षेत्रों से डॉ. अनीस बेग को बधाई दी जा रही है। उन्होंने सभी सदस्यों, बलरक्षक प्रतिष्ठान भारत के पदाधिकारियों, डॉ. रानी खेड़ीकर मुंबई, मनोज चिंचौर सर जलगांव और नरेश वाघ वर्धा का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *