कुही क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. मुरम माफिया बेफिक्र होकर बिना किसी डर के मुरुम का उत्खनन कर रहे हैं. इसके बावजूद इन माफिया को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. खनिज विभाग के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
कुही के पास खरबी खोबना रोड गांव में अवैध मुरूम माफिया अवैध मुरुम खनन कर परिवहन किया जा रहा है. मौके पर कोकल्याण द्वारा मुरुम खनन किया जा रहा है. कुही सहरवासी ने बताया कि जिन ट्रैक्टरों को मुरुम के परिवहन के लिए लगाया गया है, उसका रजिस्ट्रशन नंबर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है.
एक महिने से पहले फिर सक्रिय हुए मुरुम माफियाहादसे की आशंकाबता दें, कुही तालुका में अवैध उत्खनन के मामले सामने आते रहते हैं. इससे पहले भी खोबना के नजीक गांव में अवैध रूप से मुरुम की खुदाई की गई है. कुही में कुछ महीने पहले मनरेगा के तहत लगभग लाख वृक्ष कि लागवत की लागत से हुई अब हजारो वृक्ष की कत्तल करके अवध्य मुरूम उत्खनन चालू आहे महसूल विभाग व पोलीस विभाग हात हात धर के बैठे है शिकायत करने पर शिकायत वाले को धमकाते है। राजस्व अधिकारी को बताने पर अनदेखा कर रहे है। मुरुम माफिया तालाब खुदाई के दौरान निकले मुरुम का परिवहन करने में लगे है। कुही के नजीक पाचशे मीटर की दूरी से मुरूम उत्खनन चालू आहे गाव के बीचोबी से गाडिया चल रही है इस छोटे बच्चे और बुढे की जान जाने की संभावना है वाहन भारी स्पीड से चलाते है इस पर कोई ध्यान नही दे रहा है पोलीस गई आरटीओ नही महसूल विभाग भी नही दे रहे है। बोडकिपीट से मुरुम का परिवहन किया जा रहा है। दरअसल, मुरुम माफिया पैसों की लालच में तय गाइडलाइन से ज्यादा खुदाई भी कर देते हैं, या जहां-तहां खुदाई कर देते हैं। जिससे बरसात में गड्ढे में पानी भर जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं तालाब गहरा होने से पर्यावरण को भी नुकसान होनी की आशंका रहती है। हजारो पेड की कत्तल करके पर्यावरण धोके मे जा रहा है इसमे वन विभाग भी मोहन पडे है ऐसा आरोप कुही वाशी खोबना खरबी चाफेगडी के रहवासी कर रहे है और आरटीआय कार्यकर्ता कोई तालुका के भैय्याजी लेंडे बाला देवतले और तालुका वाशी उत्खनन करणे वाले पर कठोर कारवाई फोन उच्चस्तरीय जांच करने कि मांग कर रहे है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu