१० हजार २५० का बीमा खरीदने वालो को पाच लाख का कर्ज देणे वाली कंपनी फर्जी मामले मे पुलिस के शिंकजे अा गई है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के ३1 लोगों को हिरासत में लिया था।
विजन आफ लाइफ फाउंडेशन ने कल ०५ मार्च को नंदोरी मार्ग स्थीत महाकाली नगर में मेले का आयोजन करके लाभार्थी को इंडोनेशिया बैंक के पाच- पाच लाख के बोगस चेक बांटे गये। लेकीन वो चेक कैश नहीं होने पर उन लोगो ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने वीजन आफ लाइफ फाउंडेशन के खिलाफ फ्राड का मामला दर्ज करके कल कंपनी के २१ लोगो को हिरासत में लिया था।
पुलिस ने इस मामले में कारवाई कर ४२४८५० रुपए, तीन लापटाप, और लोगो दिए जाने वाले २२ फर्जी चेक बुक जप्त करके कंपनी के 21 लोगो को हिरासत में लिया था। जिसमे कंपनी की संचालिका प्रमोदीनी राजेश आस्कर, हिंगणघाट, विशाल दाभेकर नागपुर और मुख्य सूत्रधार विशाल डे के खिलाफ ४२०, ४६५, ४६६, ४६८, ३४ के तहत मामला दर्ज किया।
मामले की जांच उप निरीक्षक गिरधर पेंदोर,दीपेश ठाकरे, अभिषेक बागड़े, रामटेके कर रहे है।