प्रदूषण बोर्ड ने कोलमाइनस को थमाया नोटिस

चंद्रपुर. दुनिया में चंद्रपुर जिला प्रदूषण के लिए  जाना जाता है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन चंद्रपुर क्षेत्र में होता है. क्षेत्र में कई माइन्स हैं जिससे शहर में प्रदूषण का स्तर बढा हुआ है. इसे नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र पोल्यूशन बोर्ड की स्थापना की गई थी. महाराष्ट्र पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा चंद्रपुर जिले की कुछ वासियों को नोटिस दिए गए हैं. बोर्ड के मुताबिक यह वाशरियां बोर्ड द्वारा बनाये गए नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. इन वाशरियों की फेहरिश्‍त में एसीबी और हिन्द एनर्जी का समावेश है.  पिछले कुछ दिनों से यह वाशरियां कई विवादों में है और ये सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली तोड़ते दिखाई  दे रही है. पॉल्यूशन बोर्ड ने इन वाशरियां का निरीक्षण किया है. बोर्ड को कुछ खामिया दिखी. बोर्ड ने इन कमियों की ओर वाशरियों का ध्यान आकर्षित किया. जिनमे कोयला स्टॉक यार्ड में फर्श पूरी तरह से कांक्रीट नहीं किया गया है, भीतरी सड़क पर कोयले की धूल की मोटी परत मिली है, वाशरी क्षेत्र में और कोयला स्टॉक यार्ड क्षेत्र में  कई जगहों पर कन्वेयर बेल्ट के बाड़ों के साइड क्लैड्डिंग टूटे हुए थे, परिसर में वृक्षारोपण अपर्याप्त है, टायर धोने के लिए कोई सिस्टम नहीं है, कंपाउंड की दीवार 3 मीटर से कम ऊंचाई की है, कोयला स्टॉक यार्ड/डिपो में कोई अभेद्य फर्श नहीं है और  परिसर के अधिकांश क्षेत्र में फर्श पर कोयले की धूल की मोटी परत पाई गई है. इस बारे में हमने एसीबी के प्रबंधक प्रदीप कुमार वर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हमें नोटिस में जो सूचनाएं दी है , उनमे से हमने कुछ ठीक कर ली है और बाकी भी हम ठीक कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *