इसी घटनाक्रम मे घटित घटना कन्हान में हुई. कन्हान पोलीस स्टेशन परिक्षेत्र मे मराठी दैनिक के पत्रकार के घर पर असामाजिक तत्वो ने हमला किया. आरोपी पर उचित कारवाई नही की गई. दुसरी ओर संपूर्ण परीक्षेत्र मे अवैध धंधो का सत्र व्यापक रूप से शुरु है. कन्हान नदी के ऐतिहासिक अंग्रेज कालीन पूल से भारी वाहानो का आवा गमन जिलाधिकारी द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. वह शुरू है. टोल टेक्स बचाने के प्रयास में भारी भरकम ट्रको आवागमन तारसा रोड से अविरत शूरू है. तारसा चौक रोड पर वाहनो की अवैध अतिक्रमण की बाढ़ आई हुई है.एवं अन्य जनसामान्यों के प्रति न्याय प्रदान करने मे असफल कन्हान पोलीस स्टेशन के पोलीस निरीक्षक एवं उपविभाग पोलीस अधिकारी,कन्हान विभाग कन्हान के डी.वाय.एस पी. को परिक्षेत्र अविलंब हटाने की मांग हेतू कन्हान परिक्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने कन्हान पोलीस स्टेशन के मुख्य द्वार पर धरना आंदोलन किया. पत्रकारों को शांत करने के लिए क्षेत्र के सांसद,विधायक,राजनेता,पोलीस अधीक्षक नागपूर जिला ग्रामीण को मध्यस्तता करनी पडी़ इस धरना आंदोलन मे सर्वश्री ग्रामीण पत्रकार संघ नागपूर जिला उपाध्यक्ष मोतीराम राहाटे, ग्रामीण पत्रकार संघ कन्हान अध्यक्ष रमेश गोडघाटे, कार्याध्यक्ष अजय त्रिवेदी, सचिव सुनील सरोदे, उपाध्यक्ष कमाल यादव, कोषाध्यक्ष रवींद्र दुपारे, पत्रकार दिनेश नानवटकर, प्रकाश तिवारी, चंद्रकुमार चौकसे, ऋषब बावनकर गणेश खोब्रागडे, रोहित मानवटकर आकाश पंडितकर, इत्यादी सम्मीलित थे.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu