पोटा (चनकापुर) में आषाढी एकादशी उत्साह में मनायी

कोरोना में आषाढी एकादशी के शुभ अवसर पर गजल भक्ति मेलावा का आयोजन श्री संत फुटाने महाराज संस्थान पोटा( चनकापुर ) मंडल की ओर से किया गया। टाळ वाजे, मृदंग वाजे…. वाजे हरीची विना,. ” माऊली निघाले पंढरपूरा” .. मुखाने विठ्ठल विठ्ठल म्हणा… देव दिसे ठाई ठाई, भक्तीलीन भक्तापाई …..सुखाला ही आला या हो आनंदाचा पूर…. चालला नामाचा गजर, अवघे गरजे पंढरपुर …… ऐसे भक्ति भाव में तल्लीन होकर स्वर्णमुद्रा संगीत एकेडमी की ओर से बच्चों ने अभंगवाणी कार्यक्रम लिया। इस पश्चात कार्यक्रम का थेट प्रक्षेपण विठू माऊली वाहिनी पर किया गया। इस अवसर पर
संजय गिरे, आर्य करडे, जयंत चौधरी , समृद्धी निचळ,ओवी करडे, माही खोटिले, शुभम लांजेवार, जिगर भारती , तेजस्विनी तांबूसकर, लक्ष्मी तांबूसकर , उन्नती मंडळ, गौरव गजूळे, संकेत बेलसे, अतुल भड, शुभम गेडाम, काव्या मेश्राम, मृणाली गोमकाळे, सार्थक चपेटकर आदि बच्चों ने एक से बढ़कर एक अभंगवानी गाकर उपस्थितियों का मन मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन वैष्णवी भड और आभार चंद्रशेखर लांडे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय वंजाळ, चंद्रशेखर भड़, नितीन वानखेड़े, परसराम भड़ , पवन गोमकाळे, अनिकेत येवले, आशीष भड़, आकश गोमकाळे, नंदू सोनकुसरे आदि ने परिश्रम लिया।ईन बिसीएन न्युज के लिये खापरखेडा से दिलीप गजभिये की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *