पैसो की बैग लुटने वाले आरोपी गिरफ्तार

इन चोरो को पकडने पर व्यापारी मंडलने पुलिस अधिकारीयोंका गुलदस्ता देकर सन्मान किया. इस लुटपाट घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरु की शहर के सिसिटीव्ही पुâटेज को देखा गया लेकिन आरोपीने चालाकी से अपने मुह पर दुपट्टा बांध के रखा हुआ था. जिससे उनकी पहचान करना मुश्कील था. और आरोपी का पुराना कोई क्रिमीनल रेकार्ड नही था. जिससे पुलिस के सामने आरोपी की शिनाख्त करने मे बडी कठीनाई खडी थी. सुलभ प्रोव्हीजन का नौकर बगड खिडकी का रहिवासी रुपेश लांडगे को शक होने पर पुलिस ने पुछताछ के लिये बुलाया. उससे पुछताछ करने पर उसने बताया की आरोपी ताज अमान कुरेशी, रितीक प्रभाकर बालकोंडावार इनके साथ दोन दिनसे योजना बनायी गयी और दि. ३० एप्रिल को रुपेश लांडगे के बताने पर ताज कुरेशी और रितीक बालकोंडावारने ज्युपीटर गाडीसे फिर्यादी मानकर का पिछा करके बेंगलोर बेकरी के पास मुस्तफा फर्नीचर के बाजु मे उसे पकडकर उसके हाथ से पैसे का बैग छिनके भाग गये. पुलिसने जाल बिछाके आरोपी को बगड खिडकी मे गिरफ्तार किया. आरोपीने अपन गुनाह कबूल किया है. आरोपी के पास से चुराये हुए पैसे और गाडी जब्त की गयी है. यह कारवाई सिटी पुलिस थाने के थानेदार सुधाकर अंबोरे के नेतृत्व मे डिबी पथक के पुलिस उपनिरीक्षक जयप्रकाश निर्मल, शरीफ शेख, विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर, जयंता चुनारकर, चेतन गज्जलवार, सचिन बोरकर, इमरान खान, संजिवनी दराडे ने की है. चंद्रपूर से प्रविण बतकी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *