पैसों के लेनदेन में युवक को किया किडनैप

नागपुर।(नामेस)। अंबाझरी थाना क्षेत्र में उधार दिये 30 हजार रुपये के लिए 20 वर्षीय युवक के अपहरण करके भंडारा ले जाने का मामला सामने आया है. हालांकि करीब 24 घंटे बंधक बनाकर रखने के बाद आरोपियों ने युवक की कार जमानत के तौर पर रखकर उसे छोड़ दिया. आरोपियों के भंडारा निवासी नाम अंकित हाडपे (29) और मयंक तिवारी  बताया जा रहा है. जबकि अपहृत युवक का नाम धीरज (20) बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, धीरज भी पहले भंडारा में रहता था. वहीं से उसकी पहचान अंकित और तिवारी से हुई थी. धीरज पढाई करता है लेकिन महंगे शौक होने के कारण वह अक्सर लोगों से कर्ज लेता  रहता था. उसने अंकित और तिवारी से भी 30 हजार रुपये उधार लिये थे लेकिन लौटा नहीं रहा था. बार-बार कहने के बाद भी अंकित रकम लौटाने का नाम नहीं ले रहा था. मिली जानकारी के अनुसार धीरज अपने दोस्तों के साथ बैरल बियर बार में बैठा हुआ था. वह किसी काम से बाहर से नीचे उतरकर कार (एमएच31/ईटी-5353) में आया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, अंकित, तिवारी और एक अन्य आरोपी ने चाकू की नोक में धीरज को उसी की कार में बैठाया और भंडारा ले गये. वहां ले जाकर उससे 30 हजार रुपये मांगने लगे. करीब 24 घंटों तक उसे बंधक बनाकर रखा. फिर उसकी कार अपनी पास रखकर कहा कि 30 हजार रुपये लौटाना और अपनी कार ले जाना. यह कहकर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद धीरज किसी के दोपहिया वाहन पर नागपुर आया. रात को करीब 2 बजे वह आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने अंबाझरी थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया.
 
तुरंत पुलिस एक्शन
अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन दिखाया और तुरंत सीसीटीवी रिकॉर्डिंग जांची गई. धीरज का बयान सही था और वह आरोपियों के नाम भी बता चुका था. आनन-फानन में अंकित और तिवारी की लोकेशन ट्रेस करने पर उनके भंडारा में होने का पता चला. तडके ही पुलिस नागपुर से भंडारा के लिए रवाना हो गई और सुबह-सुबह आरोपियों को गिरफ्तार कर ले आई. पुलिस जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *