पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा या नहीं?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 75.41 डॉलर प्रति बैरल है तो वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.47 डॉलर प्रति बैरल है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बाद भी भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है.
वहीं, मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी करीब एक साल से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. ऐसे में सवाल है कि पेट्रोल और डीजल फिलहाल सस्ता होगा या नहीं.
आईओसीएल के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देशभर में पेट्रोल और डीजल के रेट्स सोमवार को भी अपरिवर्तित हैं. सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर है. मई 2022 से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *