वर्धा जिला के भाजपा में दरार पड़ गई है। भाजपा के सिंधी रेल्वे की पूर्व नगराध्यक्षा संगीता सुनिल शेंडे ने भाजप को रामराम करके राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नामदार जयंत पाटील की उपस्थिति में प्रवेश किया गया। इसी के साथ हिंगणघाट नगरपालिका के भाजपा के पार्षद दिनेश उर्फ दादा देशकरी, भाजपा के पूर्व वर्धा जिला उपाध्यक्ष राजू गंधारे, काँग्रेस के पूर्व जिला सचिव , कृषी उत्पन्न बाजार समिती के पूर्व संचालक, पूर्व सरपंच प्रशांत घवघवे, सिंदी रेल्वे के भाजपा शक्ती केंद्र प्रमुख तथा अनुसूचित जाती भाजपा जिला सचिव सुनिल शेंडे, हिंगणघाट के समाजसेवक सचिन पाराशर और गुड्डू उर्फ निलेश साखरकर ने भी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में मुंबई में प्रवेश लिया।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील साहेब, वर्धा जिला संपर्क प्रमुख सुबोत मोहिते की प्रमुख उपस्थिती में सरचिटणीस अतुल वांदिले की पहल से यह प्रवेश हुआ।
इस दौरान पूर्व पार्षद तथा पूर्व सभापती प्रलय तेलंग, अमोल बोरकर उपस्थित थे। इस पक्ष प्रवेश से भाजपा के साथ काँग्रेस को भी जिले में बड़ा झटका पड़ा है।
अतुल वांदिले ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। पार्टी ने उन्हे महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस पार्टी के सरचिटणीस पद की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हे पूर्व विदर्भ में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी। इसी के तहत अब उनकी पहल से जिले के अनेक बड़े नेताओं ने हाथ पर घड़ी बांधने का सिलसिला सुरु किया है। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए इसी तरह का प्रयास जारी रखने के साथ आम जनता की समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ऐसा विचार अतुल वांदिले ने व्यक्त किये।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu