पुसद में जानलेवा हमले में युवक की मौत

 

 

पुसद।

पुसद के भीम नगर निवासी एक युवक की पुराने विवाद के चलते दर्दनाक तरीके से हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। मंगलवार 14 सितंबर रात करीब 8:30 बजे पुसद उपजिला अस्पताल परिसर में उपरोक्त घटना घटी। मृतक युवक का नाम भीमनगर निवासी मनोज सवंगड़े (उम्र 22 साल) बताया गया है। पुसद पुलीस ने इस मामले में किनवट निवासी मनोहर दिलीप श्रीरामे द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुसद निवासी आरोपी माधव चिरंगे (उम्र 21), संगदीप भगत (उम्र 20), बाबू बड़वणे(उम्र 22 ), रोहन गरवारे (उम्र21), अजय सावंत (उम्र 19) आदि सहित अन्य पांच यानी कुल 10 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसद शहर पुलिस ने इस मामले में खबर लिखने तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है ।

घात लगाकर किया हमला-

मंगलवार को मृतक के मित्र का जन्मदिन था। ऐसे में मृतक मनोज सवंगड़े केक लेने के लिए बाइक से जा रहा था। इस बीच पहले से ही मनोज की हत्या करने की फिराक में घात लगाकर बैठे 10 से 12 लोगों ने उप जिला अस्पताल के पास मनोज पर धारदार हथियारों और डंडों से जानलेवा हमला किया जिसमें मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुसद शहर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुसद जिला अस्पताल भेज दिया घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी। जिसके चलते पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया था। बहरहाल इस मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा सहायक जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के मार्गदर्शन में पुसद पुलिस थाने के निरीक्षक दिनेशचंद्र शुक्ला कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *