पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा

नागपुर।(नामेस) स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ)-2019 की भर्ती के तहत लिखित परीक्षा में फर्जी उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा देने का मामला सामने आया है. ऐसे में न्यू कामठी और एमआईडीसी थाना अंतर्गत 3 असली उम्मीदवारों के अलावा 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यू कामठी थाना अंतर्गत दर्ज मामले में आरोपी का नाम डावरगांव, तह-बदनापुर, जिला जालना निवासी शंकर गणपंत आदमने (23) है. जबकि परीक्षा देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. शंकर पेशे से किसान है और पढ़ाई करते हुए पुलिस बल में नौकरी की तलाश भी करता था. एसआरपीएफ के गट-7 में 2019 के लिए सिपाही की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. उसने परीक्षा फार्म भरा. बताया जा रहा है कि परीक्षा में सफल होने के लिए वह मैदान पर जाकर प्रैक्टिस करता था. इसी दौरान उसकी पहचान दूसरे अज्ञात आरोपी से हुई. उसने शंकर को उसकी ओर से लिखित परीक्षा देकर पास कराने का झांसा दिया. शंकर उसके झांसे में आ गया और एक तय रकम पर सौदा कर लिया. शंकर को सेठ केसरीमल पोरवाल कालेज आफ साइंस, गौतमनगर सेंटर मिला. अज्ञात आरोपी ने शंकर की जगह पर परीक्षा दी. जबकि मैदानी परीक्षा में शंकर शामिल हुआ.

एमआईडीसी क्षेत्र में भी हुआ फर्जीवाड़ा
इसी प्रकार एमआईडीसी थानक्षेत्र में प्रियदर्शनी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी काॅलेज में परीक्षा सेंटर में 2 अज्ञात आरोपियों ने मूल उम्मीदवारों की जगह लिखित परीक्षा दी. मूल उम्मीदवार रहे आरोपियों में हीरानगर, खामगांव, जिला-बुलढाणा निवासी ऋषिकेश गजानन वसु (21) और भोकरदन, जिला जालना निवासी समाधान दामु सोनुने (23) है. उनकी जगह लिखित परीक्षा देने वालों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *