नागपुर।(नामेस)। शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से ली गई पुलिस भर्ती परीक्षा में पूर्व नियोजित तरीके से स्वयं की जगह दूसरे डमी उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठा कर धोखाधड़ी करने वाले पांच युवकों के खिलाफ गिट्टीखदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद यह सभी आरोपी फरार हो गए. फरार आरोपियों की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है. शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से 2019 में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत किया गया था. इस परीक्षा में उम्मीदवारों ने पूर्व नियोजित तरीके से फर्जीवाड़ा कर भर्ती प्रक्रिया में स्वयं की जगह दूसरे उम्मीदवार को खड़ा कर यह भर्ती प्रक्रिया स्वयं कर रहे हैं, ऐसा आभास कराते हुए सरकार के साथ धोखाधड़ी की. घटना के सामने आने के बाद इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए. इन आरोपों में औरंगाबाद के रघनाथपुर वाड़ी निवासी विशाल भागचंद (21) मिथुन गबरु सिंह बमनावत (21), शिवाजी एकनाथ पवार (30) प्रदीप कल्याण सिंह बैनाडे (23) और आरोपी आकाश शेलार का समावेश है. जिनके फोटो पुलिस ने जारी किए हैं. इनके संबंध में किसी भी जानकारी के चलते नागपुर क्राइम ब्रांच से संपर्क करने का आह्वान पुलिस ने किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu