नागपुर।(नामेस)। सदर पुलिस थाना अंतर्गत एक 16 वर्षीय किशोरी और 13 वर्षीय किशोर अचानक ट्यूशन क्लास से लापता हो गए थे. दोनों नाबालिगों को पुलिस ने शहर की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ढूंढ निकाला और सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले किया. किशोरी 26 फरवरी को ट्यूशन क्लास जाने के लिए अपने घर से निकली थी. परंतु देर शाम तक घर वापस लौटी. परिजनों ने जब ट्यूशन क्लास में जाकर बच्ची के प्राध्यापक से बात की तो पता चला कि ट्यूशन क्लास में पढ़ने वाले एक किशोर के साथ किशोरी द्वारा बातचीत करते समय पकड़े जाने पर प्राध्यापक ने उसे डांट दिया था. जिसके बाद यह दोनों किशोर 7 बजे के दरमियान ट्यूशन क्लास से बाहर चले गए थे. यह दोनों ही नाबालिग अपने घरों से लापता हो गए थे. इसकी शिकायत सदर पुलिस थाने में की गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और अपनी डीबी की अलग-अलग टीमों को इन दोनों नाबालिगों को ढूंढने के लिए शहर भर में रवाना किया। इन दोनों को ढूंढने के लिए शहर की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई. सीसीटीवी कैमरों में इन दोनों किशोरों को गड्डी गोदाम परिसर से कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन की तरफ जाते हुए दिखाई दिए थे. जिसके बाद नागपुर शहर के सब मेट्रो स्टेशन की पुलिस ने जांच की थी. रात करीब 9.30 बजे के दरमियान खापरी मेट्रो स्टेशन के पास यह दोनों नाबालिक उतरे थे. इसके बाद सोने गांव पुलिस को इन दोनों के फोटो भेजे गए इन दोनों नाबालिगों को पुलिस ने सुरक्षित 27 फरवरी की सुबह रेस्क्यू किया है.
Wednesday, November 27, 2024
Offcanvas menu