कामठी।
जूना कामठी थाना अंतर्गत निम्बाजी अखाडा परिसर निवासी एक महिला के घर पर कोई भी नहीं होने का फायदा लेकर बंद मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब 30 हजार 800 रुपए का माल चोरी करने की घटना का चौबीस घंटे में किया पर्दाफाश कर घटना को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि रविवार को निम्बाजी अखाडा परिसर निवासी सुनंदा अहिरकर अपने घर में ताला लगाकर तुमसर में अपने रिश्तेदारों के यहां गई थी। इस बीच घर में काई नहीं होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडकर घर में घुसकर घर का टीवी. मोबाइल, गैस सिलेंडर, कुकर एवं अन्य घरेलु सामान ऐसा कुल 30 हजार 800 रुपए के माल चोरी कर लिया। घर मालक के शिकायत पर जूना कामठी पुलिस थाना ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया।वरिष्ठ पुलिस राहुल शिरे के मार्गदर्शन व नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने इस मामले की छानबीन करते हुए चाैबीस घंटे के भीतर इस मामले के दो आराेपियोें को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में जयभीम चौक कामठी निवासी स्वप्निल उर्फ मदन गोडबोले (30) तथा कन्हान निवासी विक्की उर्फ घंटोल्या चांदूरकर (30) को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे के नेतृत्व में संजय गिते, प्रशांत सलाम, पवन गजभिये, अंकुश गजभिये आदि पुलिस कर्मचारियों ने अपना सहयोग किया।