सावनेर थाना अंतर्गत धापेवाड़ा शिवार में कुसुंबी मार्ग पर एक खेत में बुचड़खाने ले जाने के लिए 36 गौवंशों को बांध कर रखे जाने की गुप्त जानकारी सावनेर पुलिस को मिली। जिसके आधार पर पुलिस के एक दल ने वहां जाकर जांच करने पर किसान सुधाकर कंडे के खेत में उन्हे 36 गौवंश दयनीय अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस ने खेत मालिक से पूछताछ करने पर उसने उक्त गौवंश धापेवाड़ा निवासी एक युवक के होने की जानकारी दी। रविवार को दिन भर चली बारिश में सावनेर पुलिस के एपीआई सतिश पाटिल, दिनेश काकड़े, विजय पांडे, योगेश झोड़ापे व दिनेश गाड़गे आदि ने अथक प्रयास कर सभी गौवंशों को वाहनों में लाद कर नरखेड़ स्थित श्रीकृष्ण भगवान गौशाला पहुँचाया। लोगों में चर्चा हैं की बुचड़खाने में पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह व्दारा यहां छोटे वाहनों में भर कर गौवंशों को लाया जाता हैं व बाद में बड़ें ट्रकों व कंटेनरों में भर कर हैद्राबाद, नागपुर व कामठी में स्थित बुचड़खानों में इन्हे पहुंचाया जाता हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी पर भी मामला दर्ज नही किया था। आगे की जांच थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शनमे एपीआई सतिश पाटिल, दिनेश काकड़े आदि कर रहे हैं।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu