नागपुर।(नामेस)।
पारडी परिसर में तीन आरोपियों ने पुलिस उपनिरीक्षक के साथ मारपीट कर सरकारी काम में बाधा निर्माण की. दरअसल पुलिस को चोरी के एक मामले में संदिग्ध आरोपियों के परिसर में घूमने की गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया हुआ था. एक बुलेट गाड़ी पर तीनों युवकों को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जाते हुए रुकने का इशारा किया था. परंतु आरोपी वहां से भाग गए थे, जिन्हें पुलिस उपनिरीक्षक ने अपनी निजी गाड़ी से पीछा का थोड़ी दूर ही पकड़ लिया. जिसके बाद ही आरोपियों ने पुलिस निरीक्षक से गाली गलौज कर हाथापाई और मारपीट करना शुरू कर दिया. पुलिस उपनिरीक्षक अमित मिश्रा पारडी पुलिस थाने में कार्यरत है. वे अपने सहयोगियों के साथ पारडी परिसर के गैस गोदाम के आगे भंडारा रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि चोरी के एक मामले के कुछ संदिग्ध आरोपी एक दुपहिया गाड़ी से जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाया. आरोपी मक्का मदीना मस्जिद पांचपावली निवासी शेख सिकंदर शेख असलम (25), शेख सैयद शेख रसूल (26) और सोनू नामक एक युवक मामला दर्ज किया गया है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu