पुलिस अधिकारी 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गोंदिया।

दो पक्षों की लड़ाई के विरुद्ध आमगांव थाने पहुंची शिकायतकर्ता पर कार्यवाही ना करने के एवज में रिश्वत की मांग करने वाले सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को आज एंटी करप्शन ब्यूरो गोंदिया की टीम ने 3 हजार की रिश्वत स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी का नाम दिलीप शंकरराव उरकुडे उम्र (53) वर्ष बक्कल नं 349 पुलिस स्टेशन आमगा बताया जाता है। शिकायतकर्ता किसान है जिसके घर के पास ही पड़ोसी का मकान का निर्माण चल रहा था। निर्माण के चलते उसके यहां आई रेती शिकायतकर्ता के घर के सामने डाली गई। जिसे हटाने पड़ोसी को बोला गया था। पर इस मामले में दोनों में वाद विवाद निर्माण हो गया तथा दोनों में मारपीट हुई उसके पश्चात मामला आमगांव थाने पहुंचा। इस मामले पर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप उरकुडे ने शिकायतकर्ता पर कार्रवाई ना करने व पड़ोसी पर कार्रवाई करने के एवज में 5 हजार रिश्वत की मांग की। पर शिकायतकर्ता को यह रकम देना नागवारा गुजरा और उसने रिश्वत प्रतिबंधक विभाग गोंदिया में 23 सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई।
इस मामले में जांच के बाद आज आमगांव पुलिस स्टेशन के पास एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिस उप निरीक्षक उरकुडे को 3 हजार की रिश्वत पंच के समक्ष स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया। वह आमगांव थाने में धारा 7 रिश्वत प्रतिबंधक अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही कर सुपुर्द किया गया ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एसीबी रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद तोते, के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर गोंदिया पुलिस निरीक्षक अनिल तवाड़े, सफो. विजय खोबरागडे,पोहया राजेश शेंद्रे, नापोशी योगेश उसके, रंजीत बिसेन, एवं नितिन राहंगडाले व अन्य द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *