पुलिसकर्मी को बाइक ने उड़ाया और टिप्पर ने दुपहिया सवार को

 नागपुर (नामेस)।
ड्यूटी खत्म करके घर जा रहे एक पुलिसकर्मी को किसी अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. उनकी हालत गंभीर बताई गई है. घायल का नाम नवनीतनगर, वाड़ी निवासी पीयूष अरुण डोंगे (29) बताया गया है. अंबाझरी थाने में तैनात पीयूष रात करीब 10 बजे अपनी ड्यूटी पूरी होने के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान वाड़ी थानातंर्गत नवनीतनगर के पास किसी अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें बुरी तरह टक्कर मार दी और फरार हो गया. सिर पर चोटें लगने के कारण खून बहने लगा और वे वहीं बेहोश हो गए. किसी ने पुलिस को सूचित किया.
इसी दौरान वहां से गुजर रही वाड़ी थाने की चेतक मोबाइल टीम ने उन्हें उठाया और बजाजनगर स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि पीयूष को सांस लेने में परेशानी हो रही है. इसलिए ट्यूब से आॅक्सीजन दी जा रही है. जांच जारी है.

टिप्पर की चपेट में आकर दुपहिया सवार की मौत

अपनी लूना गाड़ी पर सवार होकर जा रहे एक 49 वर्षीय व्यक्ति की टिप्पर की चपेट में आकर मौत हो गयी। मृतक राजू वाघमारे(49) बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नन्दनवन पुलिस स्टेशन अंतर्गत अयोध्या नगर निवासी राजू रामाजी वाघमारे अपनी लूना गाड़ी क्रमांक एमएच 49 बी.ई. 1751 से वाठोड़ा की ओर जा रहा था। उसी दौरान उदय नगर चौक पर टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एफ 1501 के चालक ने अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही से चलाकर राजू की लूना को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में राजू की मौत हो गई।
इस मामले में धीरज मोहनराव अगासे (27)की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304(अ) के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *