12 जुलाई को अचानक हुँयी भारी बारिश के चलते सावनेर तहसील के केलवद थाना अंतर्गत पडनेवाले नांदा छत्रापुर के बीच बहनेवाले बामधवाडा नाले के पुलीया पर बाढ़ में बहे स्कार्पियो में सवार 6 लोगो की मौत के हादसे का तथा वहा जारी राहत कार्यो का जायजा लेने क्षेत्र के विधायक तथा पुर्व मंत्री सुनील केदार पहुचे। साथ ही पुर्व जिलापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे आदीने घटनास्थल पहुचकर सर्वप्रथम मृतक परीवार से मीलकर उन्हे सांत्वना देकर उनका धाड़स बढ़ाया। साथ ही घटना के बाद से ही घटनास्थलपर तैनात तहसीलदार प्रताप वाघमारे, नागपुर जिला ग्रामीण के पुलिस अधिक्षक विजयकुमार मगर, बीडीओ दिपक गरुड, केलवद थानेके थानेदार अमीत अत्राम, पंचायत समीती सदस्य गोविंदा ठाकरे, राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारी आदीसे चर्चाकर बचाव कार्यका जायजा लेकर उनके व्दारा शव ढुंढने हेतू चलाये जा रहे युध्दस्तरीय प्रयासो की सराहना की।
मंत्री केदार के घटनास्थल पहुचने से पुर्व ही एक मृतक का शव जुनेवानी तालाब के करीब के नर्सरी में तो दुसरा शव भी करिब ही पाये जानेकी पुष्टी राज्य आपत्ती प्रबंधन टीम व्दारा कर शव निकालनेकी प्रक्रिया अंतीम चरण में होने तथा बचे एक शवको भी ढुंढने प्रयास जारी होने की बात पुलिस अधिक्षक विजयकुमार मगर तथा सावनेर तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने कही।
वही मंगलवार को प्राप्त हुये तीनो शवो का पोस्टमार्टम कर शवो के अंतिम संस्कार हेतू परीजनो को सौपे गये। मंत्री केदार ने हादसाग्रस्त बामधवाडा पुलीया सहीत बाढ पीडित क्षेत्रो का दौरा कर बाढ से हुये जानमाल की हानी के साथ ही खेती किसानीके भारी नुकसान पर चिंता जताते हुये उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे, तहसीलदार प्रताप वाघमारे, बीडीओ दिपक गरुड आदीको बाढसे हुये नुकसान क्षेत्रो का दौराकर शिध्र सर्वेक्षण करने के दिशानिर्देश दीये। इस अवसरपर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत पांडे, साहेबराव विरखरे, पत्रकार तेजसींग सावजी, पुर्व नगरसेवक लक्ष्मीकांत दिवटे, हेटी सावंगी के सरपंच अशोक डवरे आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu