नई दिल्ली। (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन की यात्रा पर रोम और ग्लासगो जा रहे हैं. इस दौरान वह विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री की ये पांच दिवसीय यात्रा 29 अक्तूबर से शुरू होगी.विदेश मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री इटली के रोम और ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे. 29 अक्तूबर से 2 नवंबर की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जी-20 के 16वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही जलवायु परिवर्तन पर होने वाले 26वें शिखर सम्मेलन कॉप-26 में भी वह हिस्सा लेंगे इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. रोम में इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी से द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर वार्ता होगी. इतना ही नहीं, कॉप-26 की बैठक से इतर भी पीएम मोदी की कई बैठकें होंगी. इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ उनकी बैठक शामिल है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu