पी एम किसान योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आगे का लाभ प्राप्त होने के लिए ई केवायसी प्रक्रिया 31 अगस्त 2022 तक पुरी करने का आवाहन उपविभागीय कृषी अधिकारी नंदकुमार घोडमारे, तालुका कृषी अधिकारी राष्टपाल मेश्राम के मार्गदर्शन में कृषी अधिकारियोने किया है। पी एम किसान योजने की नोंदणी प्रक्रिया पूरी ना करने वाले लाभार्थी को पी एम किसान सन्मान निधी हपता का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसलिए किसानो ने खुद नोंदणी करे या नजिक के CSC केंद्र से संपर्क करके आपनी e-KYC तात्काल करवा लेने का आवाहन उपविभागिय कृषि अधिकारी नंदकुमार घोडमारे तालुका कृषी अधिकारी राष्ट्रपाल मेश्राम ने तालुका के किसानो ने किया है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu