पीएमसी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बिहार से गिरफ्तार

पटना। (एजेंसी)। महाराष्ट्र के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आॅपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह को नेपाल भागते समय बिहार के रक्सौल में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे बुधवार की रात पकड़ा। पीएमसी बैंक में 4355 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला 2019 में सामने आया था। बताया जा रहा है कि निजी वाहन में दलजीत परिवार के साथ मौजूद था। रक्सौल के एक होटल में ही दलजीत परिवार के साथ ठहरा हुआ था। गिरफ्तारी की सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दे दी गयी है। उसे भारी सुरक्षा में रक्सौल पुलिस की हिरासत में रखा गया है। इस घोटाले की जांच महाराष्ट्र पुलिस की ईओडब्ल्यू टीम ही कर रही है। दलजीत सिंह बल इस मामले में वांटेड था, लेकिन वह अब तक जांच एजेंसी को चकमा देकर फरार चल रहा था।

नेपाल बार्डर से 200 मीटर पहले पकड़ा
पूछताछ में दलजीत ने बताया है कि देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने के फिराक में थे। महाराष्ट्र से रक्सौल बॉर्डर तक आसानी से पहुंच गया था।
नेपाल में एंट्री करने से महज 200 मीटर पहले ही इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। सूत्रों की मानें तो ईओडब्ल्यू की टीम पटना पहुंच चुकी है। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है।

2019 में सामने आया था घोटाला
2019 में लोन की धोखाधड़ी और घोटाला सामने आया था। इसके बाद आरबीआई ने पीएमसी बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था। साथ ही आरबीआई ने बैंक से पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी। इस धोखाधड़ी और घोटाले में बैंक के कई सीनियर अधिकारी शामिल पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *