नागपुर। (नामेस)। क्राइम ब्रांच पुलिस की सतर्कता के चलते नागपुर शहर में एक और हत्या की वारदात होते-होते टल गई। क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने एक युवक को पिस्तौल के साथ पकड़ा है. उससे पिस्तौल, 12 कारतूस तथा दो मैग्जीन बरामद किए गए है. सुपारी हत्याकांड में पिस्तौल का इस्तेमाल किए जाने का संदेह है, लेकिन आरोपी इससे इनकार कर रहा है. आरोपी मो. आफताब मो. असलम (22) टिपू सुल्तान चौक, महबूबपुरा, यशोधरानगर है. आफताब सिजर का काम करता था. क्राइम ब्रांच के यूनिट पांच को उसके पास पिस्तौल होने का पता चला. उसे वनदेवी नगर चौक पर पकड़कर जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पिस्तौल, कारतूस तथा दो मैग्जीन मिल गई. उसने हथियार फिरोज नामक रेत तस्कर से लाने की बात बताई, जिसे तड़ीपार अपराधी लक्की खान द्वारा बुलाया गया था. दरअसल लकी खान का अपराधी धर्मा से कुछ समय से विवाद चल रहा था और इससे पहले धर्मा द्वारा लकी खान पर हमला भी किया था। होली में धर्मा का कांटा साफ करने के लिए ही लकी खान द्वारा पिस्तौल को बुलाया गया था, परंतु इससे पहले कि आफताब पिस्तौल को लकी खान तक पहुंचाता, इसकी भनक पुलिस को लग गई। उसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने आरोपी को पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित पकड़े गए आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए क्राइम ब्रांच ने यशोधरानगर पुलिस के हवाले किया है। आगे की जांच अब यशोधरा नगर पुलिस कर रही है।
Thursday, November 28, 2024
Offcanvas menu