पिन नंबर हासिल कर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 1.02 लाख रुपये

मोबाइल फोन पर आॅनलाइन गेम खेल रहे एक नाबालिग बच्चे से साइबर अपराधियों ने पहले गूगल पे एप का पिन नंबर हासिल किया और बाद में खाते से 1,02,000 निकाल कर धोखाधड़ी की। कोराडी पुलिस थाना अंतर्गत सामने आए इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी वेलकम नगर, मॉडर्न स्कूल के पास कोराडी निवासी अल्फिया नदीम शेख (33) बताई जा रही है। अल्फिया आॅनलाइन यूट्यूब पर बिजनेस करती हैं। 20 मार्च 2023 को महिला का 11 वर्षीय बेटा, जो कि पांचवी कक्षा में पढ़ता है, मोबाइल फोन पर आॅनलाइन गेम खेल रहा था।
उसी दौरान मोबाइल क्रमांक 9864132854 एस.के. भाई जान और मोबाइल क्रमांक 8194012543 से प्रमोद कालू नामक साइबर अपराधियों ने फोन कर बच्चे से गूगल पे एप्प का पिन नंबर हासिल किया और उसके बाद महिला के खाते से 1,02,000 निकालकर धोखाधड़ी की।
खाते से पैसे गायब होते ही धोखाधड़ी होने की बात का पता चलते ही महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *