-दीक्षा समारोह में दिए छात्रों को सफलता के मंत्र
-फिर विपक्ष पर बोला हमला
कानपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर में आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेडल दिए. समारोह के दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र दिए. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो का शुभारंभ किया.उन्होंने सीएम योगी और हरदीप पुरी के साथ आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की. गीता नगर स्टेशन से उतर कर यहां से प्रधानमंत्री रैली स्थल निराला नगर सड़क मार्ग से रवाना हुए. पीएम मोदी रेलवे मैदान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और रैली को संबोधित किया. आज उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वह बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है. साल 2014 से पहले, यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई थी 9 किलोमीटर. साल 2014 से लेकर 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर हुई कुल 18 किलोमीटर. आज कानपुर को मिला दें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है. यूपी में पहले सरकार चलाने वालों ने समय की अहमियत नहीं समझी. उनकी प्राथमिकता यूपी के विकास के लिए नहीं न लोगों के लिए थी. आज यूपी में डबल इंजन की सरकार बीते समय के पिछड़ेपन को दूर कर रही है. पूरब हो या पश्चिम, हर जगह समय पर काम हो रहा है. जब काम समय पर होता है तो पैसे की बर्बादी रुकती है.पहले की सरकारों ने कानपुर की आकांक्षाओं को पूरा नहीं होने दिया क्योंकि उनकी नीयत ठीक नहीं थी.
छात्रों को पहली बार प्रदान की गईं डिजिटल डिग्री
दीक्षांत समारोह में संस्थान के छात्रों को पहली बार डिजिटल डिग्री प्रदान की गईं. यह डिग्री संस्थान में विकसित ब्लॉकचेन संचालित तकनीक के माध्यम से प्रदान की गई. इस डिजिटल डिग्री को वैश्विक स्तर पर सत्यापित किया जा सकता है. इस ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्री का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
क्या नोटों के पहाड़ का भी लेंगे क्रेडिट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले भ्रष्टाचार का जो इत्र इन्होंने यूपी में छिड़क रखा था वो फिर सबके सामने आ गया है. लेकिन वो क्रेडिट लेने नहीं आ रहे. नोटों का जो पहाड़ सबने देखा यही उनकी उपलब्धि है यही उनकी सच्चाई है.
अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्नाव में रैली के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा, ‘जो काम समाजवादियों ने पांच साल पहले करके छोड़ दिया वह आज भारतीय जनता पार्टी कर रही है. अखिलेश ने आगे कहा, ‘भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती है. अगर कोई नौकरी दे सकता है तो वह समाजवादी पार्टी है.