नागपुर। (नामेस)।
महिलाओं के बीच जारी मामूली कहासुनी में धमकाए जाने के बाद अपराधी ओवेस खान पठान की हत्या कर दी गई थी. यशोधरानगर पुलिस ने जीजा-साले सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शुभम डांगे, जीतेंद्र उर्फ जीतू राऊत, साथी मयूर नेवारे तथा आरिफ रमजान खान हैं.
रविवार की रात ओवेस की पीली नदी परिसर में हत्या कर दी गई थी. ओवेस सेंट्रिंग का काम करता था, जबकि हत्या का सूत्रधार शुभम तथा उसके साथी छोटे-मोटे काम करते हैं. रजा टाउन कपिल नगर निवासी ओवेस और शुभम पड़ोसी हैं. ओवेस ने सेंट्रिंग का सामान घर के सामने रखा था. शुभम और उसके परिजन इसका विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से दोनों परिवार की महिलाओं के बीच विवाद हुआ था.
9 सितंबर को विवाद होने पर ओवेस की मां ने पति को फोन किया. उसने ओवेस को फोन किया जाना दर्शाते हुए जीजा-साले तथा उनके एक परिजन को सबक सिखाने की बात की. मोबाइल स्पीकर पर होने से शुभम की मां तथा परिवार की अन्य महिलाओं ने यह बातें सुन लीं.
परिजनों से ओवेस की मां की बातचीत का पता चलने पर शुभम सक्रिय हो गया. ओवेस के खिलाफ लूट तथा चोरी का मामला दर्ज होने से उसे वह अपने लिए खतरा नजर आने लगा. उसने अपने जीजा जीतू राऊत से ओवेस की हत्या करने की चर्चा की. जीतू भी तैयार हो गया. उन्होंने अपने चार अन्य साथियों को भी योजना में शामिल कर लिया.
जीतू की ओवेस से बातचीत थी. तय योजना के तहत वह रविवार की रात ओवेस को शराब पिलाने के बहाने घर से ले गया. बार में शराब पीने के बाद आरोपी ओवेस को पीली नदी परिसर में ले गए. वहां उसे हथियार से गोदकर फरार हो गए.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu