तेजी से वाहन दौड़न सै यहा सै गुजरने वाले स्कूली छाञ्र, प्रवाशी , यो को जान जोखिम मै डाल कर अव आगमन करना पड रहा है।
चौक के रास्ते के आजु बाजु मै बडे वाहन रोजाना खडे रहने सै आने जाने वाले वाहन आपस मै टकराये जाने की संभावना बड गई है ।जिसमे की निरपराध नागरीका की जान जाने की आशंका जताई जा रही।है। हाल ही मे दुघर्टना होने की अनेको धटना होने के बावजूद इस और ध्यान नही दिये जाने सै दूधॅटाना होती रहती है । वही नगरपंचायत भी आवारा पशु पकडने और मालिको पर कारवाई नही किये जाने से शहर के शिवाजी चौक चौराहे पर आवार पशु अपना ठिकाना बनाकर बैठे रहते है ।
दिन हो या रात आवारा पशु रास्ते के बीचोबीच बैठ कर अवरोध पैदा करने के बावजूद नगरपंचायत इस और ध्यान नही देने सै दुधॅटाना आये दिन होती रहती है ।इस बारे मै अनेको बार मुखयधिकारी का ध्यान आकर्षत करने के बावजूद मूखयधिकारी मौन है। नाही ही कारवाई करने मै रुची दिखा रहै है ।
वही पुलीस विभाग तेज गति सै चलने वाले वाहन चालको पर कारवाई नही करने सै यहा सै बडी तेजी सै वाहन दौडते नजर आते है। जिसकी वजह सै इन वाहनो की चपेट मै आने सै किसी भी वक्त इस चौराहे पर बडी दूधॅटना होने के आसार निमाॅन होते दिखाई दे रहै है। पोलीस होते हुये भी चौक पर तैनाती नही की गई। पोलीस विभाग के कमॅचारी पालोरा नयाकुड के पास बिच रास्ते मै खडे हो कर क्या करते यह सभी को पता है। पुलीस विभाग के कमॅचारी की जहा नियुकती होना चाहिये वहा पर नियुक्त नही होना ही अपने आप मै सब जाहीर करता है । शराब पी कर वाहन चालक बडी तेजी सै वाहन चलाते है ।उनपर कारवाई नही होने सै हल्ला गुलला कर वाहन चालक शराब पीकर चौक पर वाहन चलाते है जिसकी वजह सै इन वाहन चालक पर कारवाई होना आवश्यक है। इसलिये शिवाजी चौक पर पुलीस विभाग ने कमॅचारी नियुक्त कर ना जरुरी है। इस तरह की माग शहर के नगरवाशी यो द्वारा की जा रही.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu