पानी के गड्ढे में मिला बालक का शव

 नागपुर।(नामेस)। कोराडी पुलिस थाना अंतर्गत सुरादेवी रोड स्थित ईंट भट्टी में काम करने वाले अंकू परशुराम विश्वकर्मा (31) नामक लेबर  का 5 वर्षीय बेटा आरजू घर के पास खेलते खेलते अचानक गायब हो गया था. इसकी शिकायत भी देर रात फरियादी ने कोराडी पुलिस से की थी. मंगलवार दोपहर इस 5 वर्षीय बालक का शव ईंटा भट्टी के लिए बनाए गए पानी के गड्ढे में पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अंकू परशुराम विश्वकर्मा( 31) समनापुर नैनपुर मध्य प्रदेश निवासी सुरादेवी रोड के पास राय बाबू नामक व्यक्ति के ईंटा भट्टे में लेबर के रूप में काम करता है और वहीं पर रहता हैं. सोमवार शाम उसका 5 वर्षीय बेटा आरजू विश्वकर्मा अचानक घर से लापता हो गया. जिसकी परिजनों ने आसपास के परिसर में खोजबीन की परंतु कोई भी जानकारी नहीं मिलने के बाद देर रात इसकी शिकायत कोराडी पुलिस से की. छोटे बच्चे के अपहरण की बात का पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसकी तलाश करने लगी. ईंटभट्टी के पास पानी के लिए बनाए गए गड्ढे के पास  ही सोमवार शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान पुलिस को एक बच्चे ने बताया की आरजू खेलते खेलते पानी के गड्ढे की तरफ गया था और उसके बाद दिखाई नहीं दिया. आशंका होने के बाद पुलिस ने जब उस गड्ढे में भरे पानी को पंप की सहायता से बाहर निकाला तो इस 5 वर्षीय बालक का शव उन्हें कीचड़ में दिखाई दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *