मंगलवार को शहर के भांडेवाडी परिसर के लोगो द्वारा पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से न होने की वजह से घागर गुंडि आंदोलन किया गया। जिस दौरान परिसर के नागरिको ने घर में पानी भरने के बरतन रास्ते पर लाये और नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
पानी हर किसी की मूलभूत जरुरत है। हर किसी के दैनिक जीवन में पानी बेहद जरुरी होता है। लेकिन भांडेवाडी परिसर के लोग इस मुलभुत सुविधा से ही पिछले २ महीनो से वांछित है। इस परिसर में रहने वाले लोगो को यहाँ २ महीने से नियमित रूप से पानी नहीं आ रहा और अगर आ भी रहा है तो वो भी बेहद गंदा जिसे पिने के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता।
जिसके कारन यहाँ के नागरिको को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे त्रस्त होकर मंगलवार को भांडेवाडी परिसर के लोगो ने घागर गुंडि आंदोलन किया जिस दौरान परिसर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस सन्दर्भ में वहा के नागरिको ने अधिक जानकारी साँझा की।
सरकार द्वारा हर चुनाव के दौरान मूलभूत सुविधा जैसे पानी की आपूर्ति नियमित की जाएगी ऐसे आश्वासन जनता को दिए तो जाते है लेकिन लगता है की वो भांडेवाडी परिसर के लोगो पर लागु नहीं होते और अगर होते है तो प्रशासन को इस और जल्द कारवाही करने की जरुरत है।