नवतपा के पहले दिन नागपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री गिरकर 39.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
वहीं हालांकि बादलों के बावजूद आर्द्रता का स्तर काफी कम रहा. सुबह में जहां 39 फीसदी रहा, वहीं शाम को यह 38 फीसदी पर जा पहुंचा, भले ही पारा गिरा हो, लेकिन उमस भरी गर्मी का एहसास दिन भर होता रहा. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान यास आगे बढ़ रहा है. इसकी वजह से मध्य भारत के आसमान में भी आर्द्रता प्रवेश कर चुकी है, यही बादलों का कारण भी है, 28 और 29 को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. पारा 40 से 41 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu