पलसगांव (बाई) के पूर्व सरपंच व सदस्य का  एनसीपी पार्टी में प्रवेश

प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले     के हाथों पलसगांव (बाई) के कई लोग एनसीपी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव अतुल  वांदिले, सुभाषजी चौधरी, अमोल बोरकर, मारोती महाकालकर, उपसरपंच मंगेश गिरडे, तालुका उपाध्यक्ष शरद कुलसंघे, गोकुल  टिपले, राकांपा युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राजू मुडे, युवा जिला उपाध्यक्ष सुशील घोडे ने की। स्थानीय राकांपा के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आदि उपस्थित थे। इस समय पूर्व सरपंच  तुलसा विद्यमान ग्रा.प. सदस्य लक्ष्मीताई इरपाचे, ग्रा.प. सदस्य गजानन धाबडधुसके, माजी ग्रा.सदस्य प्रमोद देवतळे, कृषिमित्र रोशन सातपुते, सामाजिक कार्यकर्ते राजुभाऊ भट्ट, देवीदासजी अटकरे, अस्लम शेख, कब्बडी मंडळ संघटना अध्यक्ष महेंद्र कुडमेथे, राकेश बोरकुटे, चहमंती कुत्तरमारे  ने  राष्ट्रवादी  पक्ष का  दुप्पटा पहनकर  पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए अतुल  वांदिले ने कहा कि हिंगनघाट विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी पार्टी के काम से कई युवा प्रभावित हुए हैं और विभिन्न दलों के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अतुल  वांदिले  ने कहा कि आज इस सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग कर इस सरकार की स्थापना की है, महाराष्ट्र में बेरोजगारी और महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है, बेरोजगार युवाओं को रोजगार से वंचित कर रहे है, इसे रोकने के लिए सभी लोगों को एक साथ आने की जरूरत है। ऐसा आवाहन उन्होने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *