महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज शुक्रवार को कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत पलक श्यामोल बागची ने 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किया और अपने स्कूल का नाम रौशन किया है। मिलिंद अपर प्रायमरी स्कूल में कार्यरत पिता श्यामोल बागची, गृहणी रीता बागची की सुपुत्री पलक बागची शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है। पलक बागची ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनो व सहपाठी मित्रों को दी है।माता-पिता की तमन्ना है कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर एक दिन खूब नाम कमाए। छात्रा पलक ने कहा कि आगे चलकर यूपीएससी क्वालीफाई करने के बाद आईएएस अफ़सर बनके अपनी देश सेवा देकर वह अपने माता-पिता का सपना जरूर साकार करेगी।
Wednesday, November 27, 2024
Offcanvas menu