केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लिखे पत्र मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुख्य सचिव को आरटीओ चेक पोस्ट में हो रहे भ्र्ष्टाचार को देखते हुए जिससे राज्य सरकार एवं प्रदेश की बदनामी राजस्व का नुकसान सड़क मार्ग से ट्रक चालक मालिक का रोजगार खत्म हो रहा है। जिसका मुख्य कारण है आरटीओ चेक पोस्ट ज्वाईंट एक्शन कमॅटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल तथा भाईचारा राजमार्ग परिवहन सेवा के मुख्य अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा ने इस तरह के भ्रष्टाचार का बहुत बार मौखिक रूप से एव लिखित शिकायत दर्ज कराई है परंतु मध्यप्रदेश के सभी आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी अधिकारी परिवहन आयुक्त मुख्य सचिव और परिवहन मंत्री तक इसके अलावा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर मौखिक रूप से एव लिखित शिकायत दर्ज कराई गई हैं၊ जिसमे 16 जुलाई 2022 को जेपी शर्मा द्वारा महामंत्री बीजेपी पूर्व नागपुर और BRPS के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जरनैल सिंह ने मंत्री गडकरी से उनके नागपुर कार्यलय में मुलाकात की और परिवहन माफिया की सभी जानकारी अवगत कराई उसके बाद गडकरी के आदेश से लेटर लिखा गया၊ लेटर नम्बर 4017 , 16,7,2022 मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री को ज्वाईंट एक्शन कमॅटी,भाईचारा राजमार्ग परिवहन सेवा एवं जॉइंट एक्सन कमेटी गडकरी जी का तहे दिल से धन्यवाद स्वागत करती हैं और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री मुख्य सचिव परिवहन आयुक्त सभी प्रकार के RTO चेकपोस्ट प्रभारी निरीक्षक अधिकारी से अपील करते हैं कि आप राज्य एवं सरकार को बदनामी से बचाये और केंद्रीय परिवहन मंत्री के लेटर का सम्मान करें जिससे प्रदेश के साथ देश की गरिमा बनी रहे।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu