मुंबई. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाझे की मुलाकात पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दोनों की कथित मुलाकात के बाद गृहमंत्री दिलीप वालसे-पाटिल ने कहा है कि किसी मामले में दो आरोपियों का मिलना गलता है, वो भी तब जब एक आरोपी न्यायिक हिरासत में हो. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच हुई मुलाकात की जांच के आदेश मुंबई पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं. वहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार सिंह ने ऐसी किसी भी मुलाकात से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सचिन वाझे और परमबीर सिंह के बीच किसी हुई कथित मुलाकात की कोई जानकारी ही नहीं है. मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री दिलीप वालसे-पाटिल ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि परमबीर सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता और अनियमितताओं के चलते कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उनके निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर कई आरोप लगाए थे. उन पर जबरन वसूल करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद से परमबीर सिंह गायब चल रहे थे, वे हाल ही में सामने कोर्ट के सामने पेश हुए.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu