सावनेर कलमेश्वर तालुका के ओर से उनका भगवी शॉल नगरीय फ़ुलो का गुलदस्ता देकर सभी मान्यवर सौगत किया गया । बैठक मे तालुका के सभी कार्यकर्ताओं से बात चीत की गई तालुका मैं काम करनेमे किस बात की परेशानी का सामना करना पड़ता है और किस बात की समस्याओ का सामना करना पड़ता है इन सभी बात का जायजा लिया गया। ओर आने वाले कुछ महीनों मैं पूरे नागपुर ग्रामीण का दौरा किया जायेगा और गांव गांव जाकर नई शाखये खोली जाएगी और सभी शाखा अध्यक्ष से मिलकर चर्चा की जाएगी ऐसा विचार मान्यवरों व्यक्त किये । और ग्रामीण भागोंमें जो युवा वर्ग बेरोजगार है उन के लिये ग्रामीण भागों की midc मैं 80% स्तानिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दीया जाये इस लिए कंपनियों से बातचीत की जायेगी जिस से ग्रामीण भगोके युवा को रोजगार लीमेगा येसा बैठक मैं निर्णय लिया गया ।
इसके बाद सावनेर तालुका के मुख्य पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष श्री जयंत चव्हाण, तालुका अध्यक्ष सुभाष निकोस, तालुका अध्यक्ष स्वप्निल चौधरी, तालुका कलमेश्वर, तालुका उपाध्यक्ष श्रीनिधि दिवटेलवार, तालुका सचिव कार्तिक भोटकर, खापरखेड़ा शहर अध्यक्ष इसाख शेख, महिला सेना अध्यक्ष हैं। रेखाताई थोम्ब्रे,दुर्गेश दिवाकर, मेगेश कुंभारे , देवा धुर्वे, अनूप वासनिक, और पार्टी के अनेक कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu