नागपुर।(नामेस)। अजनी पुलिस थाने के रामेश्वरी चौक के पास काशीनगर परिसर में शनिवार सुबह एक पति ने ही अपनी पत्नी पर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक कर घायल कर दिया. इस हमले में घायल हुईं महिला को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जहाँ उसका इलाज जारी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति 42 वर्षीय सुरेश ठेंगने है. जो प्लम्बर का काम करता है और पत्नी और बच्चों से अलग रामेश्वरी परिसर में ही रहता है. उसकी पत्नी 15 वर्षीय बच्ची और 11 वर्षीय बेटे के साथ पिछले 3 साल से काशीनगर में ही रहती है. आरोपी सुरेश शराब पीने का आदी था और उसी के चलते उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. पत्नी दोनों बच्चों के साथ अलग रह रही थी. पीड़ित महिला विवाह शादियों में खाना बनाने औऱ लोगों के घरों में झाड़ू-बर्तन का काम कर अपने दोनों बच्चों का लालन पालन कर रही थी. शनिवार सुबह भी यह महिला अपनी साईकल पर काम पर जाने के लिए निकली थी उसी दौरान सुबह करीब 9.30 बजे के दौरान बाइक पर आए आरोपी सुरेश ने एसिड जैसे किसी तरल पदार्थ को महिला पर डाला और वहां से भाग गया.महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर परिसर वासी जमा हो गए और किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने इस महिला को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवया और आरोपी की तलाश करने लगी. इस घटना के बाद पुलिस को आरोपी के सीसीटीवी बरामद हुए जिसमें इस महिला के पति द्वारा ही इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई. पुलिस ने आरोपी को वाठोडा परिसर से चंद घंटों में ही गिफ्तार किया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस महिला पर किस एसिड से हमला किया गया है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटना स्थल से मिले इस तरल पदार्थ के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है और उसकी जांच जे बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह एसिड आखिर क्या था और वह कितना हानिकारक था. पीड़ित महिला का इलाज मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में शुरू है और मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है.