पटवारी की सडक हादसे में हुई मौत पर फूटा गुस्सा

दिग्रस।

छुट्टी के दिन भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये आदेश पर ई- फसल निरीक्षण कर वापस लौट रहे आर्णी तहसील के पटवारी अजय पस्तापुरे की एक सड़क हादसे मे मौत हो गयी।
इस घटना के खिलाफ यवतमाल जिला सहित उपविभाग शाखा, पुसद के सभी तलाठीयो ने वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव तंत्र को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार को दिग्रस तहसील के सामने भी धरणा प्रदर्शन कर तलाठियों ने रोष व्यक्त किया।
मालूम हो कि राज्य के किसान अपने खेत की फसल बुआई का ब्योरा खुद सही तरीके से सरकारी रेकॉर्ड में दर्ज कर सके इस उद्देश्य से हाल ही में ई-फसल निरक्षण परियोजना शुरू की गई। इसके लिए सरकार की ओर से एक एप भी शुरू किया गया जिसमें फसल का ब्यौरा दर्ज कराने की सहूलत दी गयी। इस एप से किसानों को अवगत कराने का और फसल का ब्यौरा सही से दर्ज कराने में आ रही तकनीकी दिक्कतों से निपटने की जिम्मेदारी सम्बंधित परिसर के पटवारियों पर सौंपी गई है। ऐसे में 12 सितंबर रविवार को आरणी तहसील के तलाठी अजय पस्तापूरे घर वापस लौट रहे थे जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। जिलाधिकारी यवतमाल कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे पटवारी अजय पस्तापुरे को छुट्टी के दिन भी फसल निरीक्षण के दौरा निपटाने के लिए दबाव बना कर मजबूर करनेवाले वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों पर कड़ी कारवाई करने और अजय के परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *